जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिमडेगा की प्रीति लकड़ा ने लंबी कूद में जीता कांस्य पदक

सिमडेगा। 33वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैंपियशिप में झारखंड का जलवा बरकरार है. प्रतियोगिता के 11 सितंबर दूसरे दिन सिमडेगा की प्रीति लकड़ा ने लंबी कूद में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश और जिला का मान बढ़ाया है. इतना ही नहीं प्रतियोगिता के पहले दिन सिमडेगा की ही मनीषा और खुशबू ने भी कांस्य पदक जीता था.

भारतीय एथलेटिक्स संघ और बिहार एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में 10 से 12 सितंबर तक पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 33वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड की टीम ने 04 स्वर्ण, 09 रजत, 08 कांस्य पदक के साथ कुल 21 पदक जीतकर दूसरे दिन भी अपना दबदबा बनाए रखा. वहीं प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी कई पदक सिमडेगा के नाम रहा. यहां बता दें कि 12 सितंबर सोमवार को चैंपियनशिप का समापन होना है.

बालिका वर्ग के 18 वर्ष की कैटेगरी की लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रीति लकड़ा ने झारखंड के लिए कांस्य पदक हासिल किया. प्रीति लकड़ा सिमडेगा जिला के केरसई प्रखंड अंतर्गत करगागुड़ी की रहने वाली है. वर्तमान समय में आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग में रहकर वो प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. सिमडेगा की मनीषा बाड़ा और खुशबू बड़ाईक ने भी इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है. प्रीति सहित अन्य खिलाड़ियों के पदक जीतने पर जिला में खुशी की लहर है. प्रीति लकड़ा को हॉकी सिमडेगा के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी है.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *