रांची। राजधानी में फ्लाईओवर निर्माण को लेकर सड़क जाम की समस्या देखने को मिल रही है. शहर के कांटा टोली चौक ही नहीं बल्कि राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों पर जाम की स्थिति देखी जा रही है. कांटा टोली चौक पर फलाईओवर के निर्माण कार्य को देखते हुए यहां ऑटो और अन्य भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगी है. इस वजह से राजधानी के बहु बाजार चौक, मिशन चौक और कर्बला चौक पर जाम की समस्या ज्यादा दिख रही है. वहीं कांटा टोली चौक पर भी प्रशासन द्वारा कमर्शियल वाहनों के डायवर्ट किए गए निर्देश के बावजूद भी कई वाहन इसी रूट से आना-जाना करते नजर आ रहे हैं.
इन समस्याओं को देखते हुए रांची के यातायात डीएसपी जीतवाहन उरांव और यातायात थाना प्रभारी भीम सिंह ने कांटा टोली चौक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि जाम की समस्या से सभी को निजात मिल सके. ईटीवी भारत से बात करते हुए यातायात डीएसपी ने कहा कि कांटा टोली चौक पर बन रहे फ्लाईओवर को लेकर रूट डायवर्ट करने के बाद बहु बाजार, चौक मिशन, चौक कर्बला चौक जैसे रूटों पर अतिक्रमण किए गए लोगों को हटाने का काम किया जा रहा है. इसको लेकर नगर निगम से भी सहयोग लिया जा रहा है ताकि इन चौराहों को अतिक्रमणमुक्त किया जा सके. जिसके बाद इन सड़कों पर वाहनों का आवागमन सामान्य हो सकेगा. उन्होंने बताया कि जिस तरह शहर के मुख्य चौक चौराहों पर पिछले कुछ दिनों से हो रही जाम की समस्या को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा ये अभियान चलाया जा रहा है.
यहां बता दें कि कांटा टोली चौक पर बन रहे फ्लाईओवर को लेकर लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ती थी. इसी को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा जगह-जगह रूट डायवर्ट किए जा रहे हैं. जिससे कांटा टोली चौक समेत अन्य मुख्य चौराहों पर जाम की समस्या से निपटा जा सके और आम लोगों को राहत दी जा सके.