रांची। सोमवार सुबह जेएससीए स्टेडियम के चौथे तल्ले से कूद कर आत्महत्या का प्रयत्न करने वाले स्विमिंग कोच की इलाज के दौरान मौत। बादल पटना के रहने वाले थे और उनकी उम्र 23 साल थी। कुछ समय पूर्व ही वह यहां स्विमिंग कोच के तौर पर आये थे।लोगों का कहना है कि वह बहुत ही खुशमिज़ाज और एनर्जेटिक स्वभाव के व्यक्ति थे पर कुछ दिनों से तनाव में रह रहे थे। कल स्टेडियम के चौथे तल्ले से कूदने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे इसलिए उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
दो दिन पहले भी की थी आत्महत्या की कोशिश
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार बादल ने प्रेम प्रसंग में सुसाइड किया है।घटना से पूर्व बादल ने जिस नंबर पर बात की थी वह एक लड़की का नंबर है। पर इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है की वह लड़की बादल की गर्लफ्रेंड ही है । सूत्रों के मुताबिक 2 दिन पहले भी बादल ने कोलिन पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था पर वह बच गए थे।