रांची। होटवार के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के मुख्य स्टेडियम में खेले जा रहे मीडिया कप फुटबॉल में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों का मंगलवार को फैसला हो गया. टीम गंगा ने टीम भैरवी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया. टीम दामोदर ने टीम स्वर्णरेखा के साथ मुकाबला 1-1 की बराबरी के साथ खेल कर सेमीफाइनल के लिये रास्ता बनाया. इसी तरह टीम अजय और टीम मयूराक्षी के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा और दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली. अब 15 सितंबर को सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. पहले सेमीफाइनल में टीम गंगा और टीम मयूराक्षी के बीच मैच होगा. दूसरा सेमीफाइनल टीम अजय और टीम दामोदर के बीच खेला जायेगा. 17 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाना तय है.
आज के मुकाबलों में रहे मैन ऑफ द मैच
मंगलवार को खेले गये मैच में गंगा बनाम भैरवी के बीच खेले गये मैच में भुनेश्वर महतो, मयूराक्षी बनाम अजय के मैच में मनोज कुमार और स्वर्णरेखा बनाम दामोदर के बीच खेले गये मैच में रंजीत को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला. मैन ऑफ द मैच प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्रा व पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह ने दिया.