चक्रधरपुर। नरचर संस्था सुर्खियों में है. संस्था के पदधारी मनोज अग्रवाल पर संस्था की कर्मी जानकी दूबे ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए चक्रधरपुर थाना के शिकायत दर्ज करायी है. कहा कि उन्हें संस्था से हटाने की साजिश की जा रही है. पुलिस ने शिकायत के आलोक में कार्रवाई शुरू कर दी है.
नरचर संस्था चक्रधरपुर के आसनतलिया के एक घर में चलता है. चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज होने के बाद जब संस्था की खोजबीन की गई तो आसनतलिया गांव के शहदेव महतो के तीन मंजिला मकान के एक कमरा में चलता है. घर के बाहर संस्था का कोई बोर्ड है नहीं है. बाद में पता चला कि उक्त संस्था शहदेव महतो के घर पर चलता है. जब संस्था का कार्यालय पहुंचा गया वहां ताला बंद मिला. बाद में मकान मालिक शहदेव महतो ने बताया कि संस्था का कार्यालय तीन-चार महीना से बंद है. उनका मकान का किराया भी नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने भी संस्था के सदस्यों को कई बार फोन किया है. लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला है.
नरचर संस्था की महिला कर्मचारी ने संस्था के पदधारी पर लगाये गंभीर आरोप
