जमशेदपुर। मंगलवार को सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने करीब एक बजे जोर पकड़ा तो पूरे एक घंटे तक झामाझम बारिश होती रही. बारिश की वजह से लोग जहां-तहां फंसे रहे. जमशेदपुर में जनजीवन अस्तव्यस्त तो हुआ ही पड़ोसी सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर के रिहायशी इलाकों के अलावा औद्योगिक क्षेत्र का भी बुरा हाल हो गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि मौसम का मिजाज अभी इसी तरह बिगड़ा रहे. ऐसे में अगर आप घर से निकलते हैं तो बारिश से बचने का साधन लेकर ही निकले ताकि आपको समय पर गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कत नहीं हो.
एक घंटे की जोरदार बारिश ने किया जनजीवन अस्त – व्यस्त
