रांची। झारखंड पावर वर्कर्स यूनियन की ओर से आहूत अनिश्चिकालीन आंदोलन फिलहाल टाल दी गयी है. यूनियन के अध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि 16 सितंबर को उर्जा विकास निगम प्रबंधन की बैठक है. बैठक में मुख्य रूप से समीक्षा की जायेगी. जिसमें यूनियन की मांगों पर भी चर्चा की जायेगी. कुमार ने बताया कि इस बैठक में यूनियन के दो प्रतिनिधिमंडल भी शामिल रहेंगे. इस बैठक के निर्णय के बाद ही आगे की रणनीति तय की जायेगी. संभावना है कि बैठक के बाद 17 सितंबर को यूनियन बैठक कर इस पर निर्णय लेगी. जानकारी हो कि 13 सिंतबर से पावर वर्कर्स यूनियन की ओर से अनिश्चितकालीन धरना में जाने की चेतावनी निगम को दी गयी थी. जिसके बाद निगम के जीएम एचआर सुनील खाखा से यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की.
क्या है मांग
निगम प्रबंधन की ओर से हाल ही में एक पत्र निकाला गया है. जिसमें तृतीय वर्ग के कर्मियों को जैसे एसबीओ, कनीय सारणी पुरुष, फिटर आदि पदों को चतुर्थ वर्ग बना दिया गया है. पत्र में कई त्रुटियां है. निगम प्रबंधन ने फील्ड के अफसरों द्वारा स्पष्ट दिशा निर्देश प्रोनत्ति और वेतन फिक्सेशन के लिए मांगा गया था. यह स्पष्ट दिशा निर्देश स्पष्ट नहीं है. यूनियन की मानें तो इस संबंध में निगम को तुरंत संज्ञान लेकर के इसको वापस लेना चाहिये. क्योंकि ये मजदूर विरोधी है. बैठक में अधिकाल भत्ता, आपातकालीन भत्ता, प्रोन्नति, एमएसीपी समेत अन्य मांग है.