सरायकेला । ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के साले कन्हैया सिंह की हत्या के मामले में उनकी बेटी अपर्णा सिंह की जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी है. इस मामले में अपर्णा सिंह की ओर से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार की अदालत में जमानत की अर्जी दाखिल की गयी थी. सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में अपर्णा की जमानत पर विचार करते हुए उसे खारिज कर दिया गया. घटना 29 जून की रात 10 बजे के आसपास की है. कन्हैया सिंह की उनके आदित्यपुर हरिओम नगर स्थित के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.घटना को लेकर जमकर बवाल हुआ था. इस मामले में कन्हैया सिंह की पत्नी अर्चना सिंह के बयान पर तीन अज्ञात के खिलाफ आदित्यपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कन्हैया सिंह की बेटी अपर्णा सिंह, राजवीर सिंह एवं निखिल गुप्ता को गिरफ्तार कर सरायकेला जेल भेजा था. फिलहाल तीनों सरायकेला जेल में है.
कन्हैया सिंह हत्याकांड में आरोपी बेटी की जमानत याचिका हुई खारिज
