मेन रोड हिंसा की जांच में अब रांची जिला प्रशासन जनता से मदद लेगा

रांची। 10 जून को रांची मेन रोड में हिंसक घटना हुई थी. मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास समुदाय विशेष की ओर से मजमा लगाया गया था. इसके बाद मंदिर और आसपास के इलाकों में भगदड़, पत्थरबाजी से कई लोगों को चोट आयी थी. हिंसा की घटना में 2 लोगों की मृत्यु हो गई थी जबकि कई पुलिसकर्मी और उपद्रवी घायल भी हो गये थे. इस वारदात की न्यायिक जांच जारी है. अब इसके लिए पवन कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी, सदर (रांची) ने लोगों से जांच में सहयोग मांगा है. सूचना जारी करते कहा है कि इस घटना के गवाह जांच में मदद करें.

यहां होगी सुनवाई
कार्यपालक दंडाधिकारी, सदर (रांची) ने कहा है कि जो भी व्यक्ति मेन रोड हिंसा की घटना के समय उपस्थित थे एवं घटना को देखे थे, वे अपना लिखित बयान दे सकते हैं. इस दौरान उनके पास उचित पहचान पत्र, आधार कार्ड साथ रहना चाहिए. मृतक के निकट परिजन भी अपना लिखित बयान दे सकते हैं. 14 सितम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से 4 बजे अपराह्न तक समाहरणालय, ब्लॉक- बी, कमरा नंबर 208 में आकर अपनी गवाही दी जा सकती है.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *