रांची। झारखंड में जंगली भालू जंगलों से भटकते हुए अक्सर आबादी वाले इलाके में आ जाते हैं. इस वजह से कई लोग इसके शिकार भी हो जाते हैं. रांची के ग्रामीण इलाकों में भी जंगली भालू का आतंक देखने को मिला है. सोमवार को नामकुम थाना क्षेत्र के लाली इलाके में जंगली भालू के हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.
रांची में नामकुम थाना के लाली गांव में एक जंगली भालू के हमले में गोपाल कच्छप नामक व्यक्ति घायल हुआ है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गोपाल कच्छप किसी काम से लाली जंगल की ओर जा रहा था. इसी दौरान जंगल से अचानक भालू आ गया और उसपर टूट पड़ा. जंगली भालू के हमले में गोपाल बुरी तरह से जख्मी हो गया. इसके बाद वो किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा. वहीं भालू भी वहां से जंगल की तरफ भाग गया.
इस घटना के बाबत स्थानीय लोगों की मदद से गोपाल का प्राथमिक इलाज किया गया. लेकिन उसके बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों में जंगली भालू देखे जाते हैं और आबादी वाले इलाकों में आकर उनके उत्पात मचाने की खबरें अक्सर सामने आती हैं. बता दें कि अगस्त महीने की 31 तारीख को पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो वन क्षेत्र में एक जंगली भालू ने खूब उत्पात मचाया, उस भालू के हमले में तीन लोग घायल हुए थे. वहीं उससे पहले चाईबासा के शहरी इलाके में एक जंगली भालू ने चार लोगों को जख्मी कर दिया था.