विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो : हेमंत सरकार ने लिया है 1932 खतियान लागू करने का फैसला

जामताड़ा। झारखंड विधानसभा अध्यक्ष सह नाला से झामुमो विधायक रबींद्र नाथ महतो ने कहा कि 1932 खतियान लागू करने का सरकार ने फैसला लिया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हेमंत सरकार झारखंडियों को पहचान देगी. ये बातें उन्होंने सोमवार को जामताड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में कही हैं.

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो अपने नाला विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस समारोह में स्पीकर ने हेमंत सरकार की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों और उपलब्धियों को लोगों के बीच गिनाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड में स्थानीय नीति को लेकर एक अरसे से असमंजस और विवाद की स्थिति रही है. लेकिन ये सरकार राज्य में नियोजन और स्थानीय नीति को परिभाषित करने का मन बना लिया है. इसके लिए हेमंत सरकार ने 1932 आधारित स्थानीय नीति लागू करने का फैसला लिया है.

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष और नाला विधानसभा से झामुमो विधायक ने कहा कि 1932 खतियान को सरकार ने लागू करने का फैसला लिया है. हेमंत सरकार झारखंड और यहां के आदिवासी मूलवासी को पहचान देने का काम करेगी. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जिसके पास 1932 का खतियान है, वही असली झारखंडी की पहचान है. स्पीकर ने कहा कि अंतिम सर्वे सेटलमेंट के आधार पर सरकार खतियान लागू करेगी.

स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. भाजपा पर पिछड़ा वर्ग के लिए 27 फीसदी आरक्षण को घटाने का आरोप लगाया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण को घटाने का काम भाजपा ने किया है. उन्होंने कहा कि अब उनकी हेमंत सरकार पिछड़ा वर्ग को उनका मुनासिब आरक्षण देने का काम करेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *