स्थानीय नीति पर आजसू का ऐलान, 23 सितंबर से पदयात्रा कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे

रांची। आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने झारखंड में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने की मांग तेज कर दी है. इसको लेकर 23 सितंबर विनोद बिहारी महतो की जयंती से प्रत्येक दिन प्रदेश के 81 विधानसभा से आजसू कार्यकर्ता रांची पदयात्रा कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे. मंगलवार को रांची में प्रेस वार्ता कर पार्टी प्रमुख ने इसका ऐलान किया है.

राज्य में एक बार फिर 1932 खतियान पर स्थानीय नीति बनाने की मांग तेज हो गई है. झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा सदन में दिए गए संकेत के बाद स्पीकर रवींद्रनाथ महतो का सोमवार को जामताड़ा में दिए बयान से सरकार द्वारा इस दिशा में कदम उठाये जाने की संभावना बढ़ गई है. इन सबके बीच आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने 1932 के आधार पर झारखंड में स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर 23 सितंबर विनोद बिहारी महतो की जयंती से प्रत्येक दिन हर विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं द्वारा रांची पदयात्रा कर ज्ञापन राज्यपाल को सौंपने की घोषणा की है.

मंगलवार को आजसू कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए आजसू प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में अंतर जगजाहिर है. पहले उन्होंने चुनाव के वक्त जनता से 1932 खतियान पर स्थानीय नीति बनाने का वादा कर वोट लिया, फिर सत्ता में आने के बाद जो काम तीन महीने में करना था, उसे तीन वर्ष में भी नहीं किया. जब दबाव बढ़ने लगा तो सदन में स्थानीय नीति खतियान आधारित संभव नहीं होने की बात कही. इसके बाद विशेष सत्र बुलाया गया तो उन्होंने स्थानीय नीति बनाने के संकेत सदन में देकर चले गए. सुदेश महतो ने कहा कि आजसू पार्टी शुरू से ही 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नीति की मांग करती रही है. इसलिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए राज्यपाल को प्रत्येक दिन आजसू कार्यकर्ता हर एक विधानसभा क्षेत्र से रांची पदयात्रा कर ज्ञापन सौंपने का काम करेंगे.

जातीय जनगणना के बाद हो ओबीसी आरक्षण तय- सुदेश महतो

आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि जातीय जनगणना कराने बाद सरकार ओबीसी आरक्षण तय करें. इस संबंध में वो राज्यपाल से मिलकर मांग पत्र सौंपेंगे. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना के बाद यह साफ हो जाएगा कि राज्य में किन जातियों की कितनी आबादी है और बाद में आरक्षण का दायरा भी उसी हिसाब से तय किया जाए. आजसू कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि आजसू का एक शिष्टमंडल जल्द ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरना धर्म कोड को लागू करने की मांग करेगा.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *