रांची। झारखंड सरकार आज राज्य की नई खेल नीति लॉन्च करेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसकी लॉचिंग करेंगे. इस खेल नीति के जरिए सरकार राज्य में खेले जाने वाले खेल और खिलाड़ियों को प्राथमिकता देगी. उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने का उन्हें निखारने का प्रयास किया जाएगा.
नई खेल नीति का उद्देश्य
राज्य के खिलाड़ियों की क्षमता निर्माण एवं विकास करना, खेल को आकर्षक एवं करियर विकल्प के रूप में तैयार करना, पंचायत स्तर से राज्य स्तर तक खेल को सामाजिक परिवर्तन और विकास उत्प्रेरक बनाना, हर उम्र के नागरिकों के लिए खेल एवं शारीरिक गतिविधियों के लिए वातावरण तैयार करना, खिलाड़ियों का डाटा बेस तैयार कर अंतरराष्ट्रीय मानक के साथ संसाधन उपलब्ध कराना, देशज एवं पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन देना, खेल पर्यटन को बढ़ावा देना एवं दिव्यांग खिलाड़ियों को भी समान अवसर प्रदान करना. नई खेल नीति का उद्देश्य है.