जमशेदपुर। हिंदी दिवस पर काशीडीह स्कूल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. साथ ही हिंदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया.इस दौरान स्कूल के छात्रों ने हिंदी उत्थान विषय पर नाटक भी प्रस्तुत किये.इस मौके पर स्कूल प्रबंधन ने कहा कि छात्रों मे राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रति प्रेम और जागरूकता लाने के लिए इस विशेष दिन पर सेमिनार का आयोजन किया गया. साथ ही छात्रों को हिंदी भाषा के इतिहास और इसके महत्व की जानकारी दी गई, ताकि छात्र हिंदी भाषा को आगे लेकर चले और हमारे देश का गौरव बढ़ाये. बता दें कि हिंदी दिवस के उपलक्ष्य मे शहर में कई जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए, जहाँ बड़ी संख्या में स्कूली छात्र शामिल हुए.
काशीडीह स्कूल में हिंदी दिवस पर हुआ सेमिनार का आयोजन
