चाईबासा। बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन में सिग्नल और टेलिकॉम विभाग में कार्यरत रेलकर्मी रामकेश की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. ड्यूटी से लौटने के दौरान नोआमुंडी बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर यह हादसा हुआ. ट्रेलर की चपेट में आने से रामकेश की मौत हो गई. इस घटना से रेलवे के सहकर्मियों में मातम छा गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे मेंस कांग्रेस के डांगुआपोसी शाखा सचिव सुभाष मजूमदार सहित अन्य लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. इधर, घटना का सूचना मिलने के बाद बड़ाजामदा थाना प्रभारी वासुदेव टोप्पो ने रेलकर्मी को अस्पताल भेज दिया और टेलर को जब्त कर लिया है.
सड़क हादसे में रेल कर्मचारी की मौत
