टाटा प‍िगमेंट में हुआ बोनस समझौता, जान‍िए क‍ितने पर बनी बात

जमशेदपुर। जमशेदपुर की कंपनि‍यों में बोनस समझौता का दौर जारी है. सबसे पहले टाटा स्‍टील में बोनस समझौता हुआ था. बुधवार को टाटा पिगमेंट्स में बोनस समझौता को अंत‍ित रूप द‍िया गया. इस बार बोनस समझौता प्रॉफिट, सेफ्टी और उत्पादन के आधार पर हुआ है. कंपनी के 104 कर्मचा‍र‍ियों के बीच 43 लाख रुपये बोनस के रूप में बांटे जायेंगे. कर्ममचरियों को अधिकतम 60114 रुपये और न्यूनतम 42572 रुपये मिलेंगे.
कंपनी के कांफ्रेंस हॉल में बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में बोनस का समझौता हुआ. इस दौरान कंपनी के मैनेजमेंट की ओर से कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश कुमार सिंह, मुख्य कारखाना प्रबंधक पवन कुमार प्रताप सिंह, मुख्य लेखा प्रबंधक दिनेश अग्रवाल, मुख्य मानव संसाधन अधिकारी राशिद जाफ़रे, वेस्ट मैनेजमेंट के प्रमुख पवन मिश्रा, एबी राणा, उपस्थित थे. यूनियन की ओर से यूनियन अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष जी सत्यनारायण राव, कुलबीर सिंह, महासचिव राकेश कुमार यादव, सहसचिव अनिल प्रसाद, कमलेश कुमार शर्मा एवं कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर राम ने हस्ताक्षर किये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *