चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा बस स्टैंड में बुधवार को बस मालिकों की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से आदिवासी कल्याण बस ऑनर एसोसिएशन का गठन किया गया. इसके साथ ही पदाधिकारियों का चुनाव किया गया. राधामोहन बनर्जी को अध्यक्ष, मंगल सिंह को उपाध्यक्ष, मिथिलेश कुमार दास को सचिव और मार्शल बारी कोषाध्यक्ष चुना गया. विशेष आमंत्रित सदस्य शिवा यादव को बनाया गया. एसोसिएशन के गठन का मुख्य उद्देश्य वाहन मालिकों से संपर्क स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं का निदान करना है. समय सारणी, परमिट, बस पड़ाव की समस्याएं, यात्रियों की परेशानी पर एसोसिएशन नजर रखेगा. एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा. इसके बाद एसोसिएशन का चुनाव कराया जाएगा.
आदिवासी कल्याण बस ऑनर एसोसिएशन का हुआ गठन, जाने कौन चुने गये पदाधिकारी
