रांची । राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में रविवार रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, लोगों को 15 सितंबर तक बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो रांची समेत आसपास के इलाकों में अगले तीन दिनों तक बारिश होगी और ठंडी हवाएं भी चलेंगी.
बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी जतायी है संभावना
रांची मौसम केंद्र द्वारा जारी सूचना के अनुसार कई जिलों में बारिश के साथ-साथ वज्रपात होने की संभावना जतायी गयी है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, बिजली के खंभों से दूर रहने और पेड़ के नीचे ना खड़े होने की सलाह दी है. विभाग की तरफ से कहा गया है कि किसान खराब मौसम में खेतों में ना जाएं.
अब तक राज्य में 644.4 मिली बारिश हुई, जरुरत है 873.8 मिली की
मानसून के इस सीजन में अब तक राज्य में 644.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है जबकि 873.8 मिलीमटर वर्षा हो जानी चाहिए थी. मानसून के दौरान बारिश का ये सामान्य स्तर है. लेकिन, इस वर्ष अब तक 26 फीसदी कम बारिश हुई है. बारिश कम होने की वजह से किसान मायूस हैं और सरकार की परेशानी बढ़ गई है. झारखंड में कम हुई बारिश की वजह से 131 प्रखंडों में भीषण सुखाड़ जैसे हालात बने हुए हैं, जबकि 98 ऐसे प्रखंड हैं, जहां आंशिक सुखाड़ जैसी स्थिति बनी है.