पलामू। जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरईडीह से पाटन जाने के क्रम में चिल्हो-विषयपुर-पाटन मुख्य पथ पर केरकी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर एक यात्री कमांडर जीप के पलटने से उसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि तीन जख्मी हो गए. घटना बुधवार सुबह 9.30 बजे हुई. मृतकों की पहचान खैरादोहर गांव निवासी अंसार हुसैन की 50 वर्षीय पत्नी रुकसाना बीवी और गम्हरियाडीह निवासी बिरजू भुइंया के 40 वर्षीय पुत्र बिनेश्चर भुइयां के रूप में की गई है.
घटना के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि कमांडर जीप प्रतिदिन खैरादोहर से 9 बजे पाटन के लिए प्रस्थान करती थी और इस रूट में प्रतिदिन जीप का आना जाना लगा रहता था. सरईडीह से पाटन जाने के क्रम में जैसे ही जीप केरकी मोड़ के पास पहुंची कि अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई. जीप के नीचे दब जाने से रुकसाना बीवी और बिनेश्चर भुइयां की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन जख्मी हो गए.
वही सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे छतरपुर के सब इंस्पेक्टर प्रियरंजन कुमार एवं रमेश चन्द्र हजाम ने लोगों की मदद से जीप से दबे दोनों लोगों के शव को निकाल कर छतरपुर थाने ले आए हैं. शव का पोस्टमार्टम एमआरएमसीएच में कराया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कमांडर जीप के मालिक सन्तन साव बताया जाता है.