रामगढ़। रामगढ़ के भुरकुंडा कोयलांचल के चर्चित अमित बख्शी हत्याकांड का एसपी पियूष पांडे ने खुलासा किया है. भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सेंट्रल सौंदा में कोलकर्मी अमित बख्शी की हत्या 8 अगस्त को देर रात्रि में घर लौटते समय अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी. अमित सीएमपीडीआई(कोल इंडिया) रांची में कार्यरत था. पुलिस ने हत्या कांड के मुख्य अभियुक्त भरत पांडे को हथियार के साथ पतरातू के टोकी सूद रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी के पास से चार पिस्टल,चार जिन्दा गोली, दो मोबाइल, और एक डोंगल बरामद किया है.अमित की हत्या में भरत के साथ तीन लोग शामिल थे. पुलिस ने इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए पतरातू एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था.
हथियार के साथ अमित बख्शी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
