रांची। होटवार स्थित बिरसा केद्रीय जेल के एक कैदी का रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. उस पर एक युवती का यौन शोषण करने का आरोप था. आरोपी के खिलाफ तुपुदाना ओपी में एक युवती के शिकायत पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण और गर्भपात के आरोपों पर मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद करीब 20 दिन पहले जेल भेजा गया. मांडर थाना क्षेत्र के मुड़मा निवासी 31 वर्षीय संजय महतो का बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ गया, जिसे बेहतर इलाज के लिये रिम्स भेजा गया. जहां पर चिकित्सको द्वारा सुबह करीब आठ बजे मृत घोषित कर दिया गया. जेल प्रशासन ने कैदी की मौत की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है.
इलाज के दौरान रिम्स में आरोपी कैदी की मौत, पुलिस ने 20 दिन पहले किया था गिरफ्तार
