रांची। जूनियर डिविजन एवं जूनियर विंग के एनसीसी कैडेटों का विशेष वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-8 का समापन बुधवार को हो गया. शिविर का आयोजन 19 झारखंड बटालियन एनसीसी, रांची द्वारा बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम, खेलगांव, होटवार, रांची में किया गया था. 7 से 14 सितंबर 2022 तक चले इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 500 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया. शिविर में रांची, बोकारो, तेनुघाट, मुरहू और मांडर के विभिन्न विद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए.
कमांडिंग अफसर एचके पाठक ने बताया कि इस शिविर में ए प्रमाण पत्र परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले कैडेटों को विशेष तैयारी करायी गयी. 19 झारखंड बटालियन के प्रशासी पदाधिकारी कर्नल सुकान्त बहेरा की देखरेख मंई पीआई स्टाफ एवं विभिन्न विद्यालयों के एनसीसी पदाधिकारियों द्वारा तैयारी करायी गयी. साथ ही कैडेटों को एनडीआरएफ, अग्निशमन, ट्रैफिक कंट्रोल, प्राथमिक उपचार, ट्रैफिक पुलिस, ट्रैफिक नियम के संबंध में जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गई. इस दौरान वृक्ष संवर्धन एवं राफ्टिंग की जानकारी भी दी गयी. वहीं रांची जिला पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था की विशेष जानकारी शिक्षण एवं प्रदर्शन के माध्यम से दी गई. कैडेट्स के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक स्पर्धाओं का आयोजन भी किया गया.