रांची। 30 सितंबर से 12 अक्टूबर तक गांधीनगर (गुजरात) में 36वें राष्ट्रीय खेल आयोजित होंगे. इसमें झारखंड की कुश्ती टीम भी भाग लेगी. इसमें शामिल होने से पूर्व झारखंड के चयनित महिला एवं पुरुष कुश्ती टीम का प्रशिक्षण शिविर 16 सितंबर से बिरसा मुंडा फ़ुटबॉल स्टेडियम, रांची में आयोजित किया जायेगा. प्रशिक्षण शिविर के उपरांत झारखण्ड कुश्ती टीम 27 सितंबर को राँची से गांधीनगर के लिए रवाना होगी. झारखंड राज्य कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार ने बताया कि पुरुष ग्रीको रोमन और पुरुष फ्री-स्टाइल में 2 स्टैंड बाई सहित 8-8 खिलाड़ी शामिल किये गये हैं. महिला वर्ग में भी कुल 8 प्लेयर्स शामिल हैं. प्रशिक्षण शिविर में सभी चयनित खिलाड़ियों को भाग लेना है.
इसे भी पढ़े: Ranchi: नेवरी विकास स्कूल से नामकुम तक 4- लेन के लिए होगा जमीन अधिग्रहण, 19 सितम्बर को जिला प्रशासन कराएगा आमसभा
नेशनल गेम के लिए चुने गए खिलाड़ी
पुरुष ग्रीको रोमन टीम– 1-अविनाश कुमार 2-प्रकाश सिंह बादल 3-राहुल कुमार 4-भीष्म कुमार 5-शुभम शर्मा 6-विवेक चौधरी. स्टैंड बाई- जुगल साव, साहिल अंसारी.
पुरुष फ्री-स्टाइल टीम– 1-नीतीश कुमार 2-चंदन यादव 3-मुकुल मिश्रा 4-इंद्र बहादुर सिंह 5-राजीव रंजन 6-कौशल कुमार. स्टैंड बाई- सत्यम सुमित्रा और अनिकेत कुमार.
महिला वर्ग में– 1-राखी तिर्की 2-मधु तुर्की 3-उत्सवी चतुर्वेदी 4-यश्मीना खातून 5-पूजा रानी 6-ऐश्वर्या साक्षी. स्टैंड बाई- कोमल मरांडी और सरिता उरांव.