रांची। नाबालिग से दुष्कर्म मामले के अभियुक्त मोनू लोहरा को पोक्सो के विशेष न्यायाधीश आसिफ इकबाल की अदालत ने बुधवार को दोषी ठहराया है. अदालत उसकी सजा पर 22 सितंबर को सुनवाई करेगी. आरोप है कि पंडरा के नवाटोली निवासी मोनू लोहरा 26 अगस्त 2019 को नाबालिग को बहला-फुसला कर सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने इस घटना के बारे में पीड़िता को किसी से नहीं बताने की धमकी दी थी. साथ ही पीड़िता को किसी के सामने मुंह खोलने पर जान से मारने की भी धमकी भी दी थी. पीड़िता उसी दिन रात 9.30 बजे घर लौटी थी. मामले में अभियोजन की ओर से सात गवाहों की गवाही करायी गयी थी. घटना को लेकर पीड़िता ने सुखदेवनगर थाना में मोनू लोहरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी दोषी करार
