गिरिडीह। जिले के गावां थाना क्षेत्र के पिहरा पूर्वी पंचायत के घाघरा पहाड़ी के पास बच्चा चोर की अफवाह में बुधवार शाम स्थानीय ग्रामीणों ने एक महिला व एक पुरुष की जमकर पिटाई कर दी. हालांकि इस दौरान कई ग्रामीणों ने मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए दोनों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराकर पिहरा पुलिस पिकेट के हवाले कर दिया. बाद में उन दोनों ही व्यक्तियों से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने इन दोनों ही व्यक्तियों के किसी बच्चा चोर की घटना में शामिल होने की बात से इंकार किया. पकडे गये महिला व पुरुष दोनों की पहचान कर ली गई है. दोनों मानसिक रूप से अर्द्धविक्षिप्त बताये जा रहे हैं.
बच्चा चोर की अफवाह से हुई घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार घाघरा पहाडी के पास एक महिला को देख किसी ने यह अफवाह फैला दिया कि पहाड़ी के पास एक बच्चा चोरी करनेवाली महिला बैठी है. देखते देखते वहां काफी संख्या में काफी संख्या में लोग जमा हो गये व महिला को घेर कर उससे मारपीट करने लगे. इसी दौरान कुछ ही दूरी पर एक अन्य व्यक्ति को भी संदेह के आधार पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ा और उसके साथ मारपीट की. हालांकि इस दौरान ही पिहरा पूर्वी के पंसस प्रतिनिधि इफ्तेखार एवं पूर्व मुखिया सफदर अली ने दोनों ही महिला और पुरुष को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर पुलिस पिकेट को सौंप दिया. सूचना पर थाना प्रभारी पिन्टु कुमार ने पिहरा पिकेट पहुंचकर दोनों से पुछताछ की. महिला की पहचान ढाब निवासी गिरिजा देवी पति दिलीप भुइयां हैं जो अर्द्धविक्षिप्त है. वहीं पुरुष की पहचान सतगावां थाना क्षेत्र के पुतोडिह निवासी मंगरू चौधरी पिता लालमणी चौधरी बताया जा रहा है. मंगरू बोलने में असमर्थ है उसने लिखकर अपना परिचय दिया.
पुलिस अधिकारी का बयान
थाना प्रभारी पिन्टु कुमार ने कहा कि पकडे़ गये व्यक्ति बच्चा चोर नहीं हैं,दोनो अर्द्ध विक्षिप्त है. इनकी पहचान कर ली गई है. इस प्रकार की अफवाह में ग्रामीण संयम से काम लें. कानून हाथ में लेनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. इस प्रकार का गलत व भ्रामक मैसेज फैलानेवालों पर भी कानूनी कार्रवाई होगी. इस प्रकार की कोई भी स्थिति आने पर प्रशासन को सूचित करें.