गिरीडीह। गिरीडीह में गुरुवार से पोलियो मुक्त अभियान शुरू हुआ. जिला मुख्यालय के चैताडीह मातृत्व शिशु स्वास्थ्य केंद्र में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने एक नौनिहाल को पोलियो की दो खुराक पिलाकर दो दिवसीय इस महायज्ञ की शुरुआत की. गिरिडीह स्वास्थ विभाग के आंकड़े के अनुसार जिले में चार लाख ९१ हजार जन्म से लेकर पांच साल तक के नौनिहाल को पोलियो की खुराक पिलाना है. इधर पोलियो दिवस की शुरुवात करने के बाद डीसी ने कहा की अभियान मिशन मोड में चलाया जाएगा. क्योंकि गुरुवार तक नब्बे फीसदी नौनिहाल को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य तय किया गया है. क्योंकि १७ सितंबर तक चलने वाले इस महायज्ञ को लेकर मोबाइल वैन के माध्यम से घर घर पहुंच कर पोलियो ड्रॉप दिया जाएगा. अभियान की शुरुआत करने के बाद डीसी और सीएस ने मातृत्व शिशु स्वास्थ केंद्र का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने शिशु स्वास्थ्य केंद्र में कई कमी पाया. लिहाजा, डीसी ने कहा की शिशु स्वास्थ केंद्र में जो कमी है उसे स्थानीय उद्योगपतियों से सीएसआर फंड का इस्तेमाल कर सहयोग लेकर दूर करने का प्रयास किया जाएगा.
गिरिडीह में शुरू हुआ पोलियो महायज्ञ , दो दिनों में लक्ष्य हासिल करना है
