चैंबर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बने किशोर मंत्री, अभिषेक रमाधीन महासचिव

रांची। फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के सत्र 2022 – 23 के नव निर्वाचित कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का पदभार बुधवार को हुआ. चैंबर भवन में चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया एवं पवन शर्मा की अध्यक्षता में पदभार कार्यक्रम संपन्न हुआ. जहां नयी कार्यकारिणी मे अध्यक्ष किशोर मंत्री को बनाया गया. इसी प्रकार डॉ अभिषेक रामाधीन को महासचिव, आदित्य मल्होत्रा और अमित शर्मा को उपाध्यक्ष, रोहित पोद्दार और शैलेष अग्रवाल को सह सचिव तथा सुनिल केडिया को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चयनित किया गया. जानकारी हो कि चैंबर चुनाव में किशोर मंत्री और राहुल मारू की टीम के बीच मुकाबला था. ऐसे मे किशोर मंत्री ने लगभग 1900 वोट लाया. वहीं इनके टीम के छह लोगों ने अधिकतम वोट पाया. जबकि राहुल मारू को बारह सौ के लगभग वोट मिले.

नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशोर मंत्री ने चैंबर चुनाव के दौरान राज्य के व्यापार और उद्योग जगत की ओर से प्राप्त सभी सदस्यों के सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. यह भी कहा कि चुनाव साकारात्मक वातावरण में संपन्न कराने में चुनाव अधिकारियों और चुनाव में खडे सभी उम्मीदवारों ने अपेक्षित सहयोग किया. इससे राज्यवासियों के बीच अच्छा संदेश गया है. राज्य के व्यापार और उद्योग जगत की समस्याओं के समधान के लिये पूरी कार्यकारिणी समिति 24 घंटे उपलब्ध है.

ये रहे मौजूद

बैठक के दौरान चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सह चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया, पवन शर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष धीरज तनेजा, नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशोर मंत्री, कार्यकारिणी सदस्य आदित्य मल्होत्रा, रोहित पोद्दार, ज्योति कुमारी, परेश गट्टानी, अमित शर्मा, प्रवीण लोहिया, डॉ0 अभिषेक कुमार रामाधीन, राम बांगड, शैलेष अग्रवाल, राहुल मारू, राहुल साबू, अनिल अग्रवाल, नवजोत अलंग, विकास विजयवर्गीय, सुनिल केडिया, मनीष सर्राफ, सोनी मेहता, रोहित अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, अनिश बुधिया और नॉर्थ छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू उपस्थित थे.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *