चक्रधरपुर। इसे कहते हैं मंजिल से मौत खींच ले जाना. पश्चिमी सिंहभूम में बुधवार को एक ऐसा ही हादसा हुआ. गोइलकेरा – मनोहरपुर मुख्य मार्ग पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में गिर गयी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों का इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुदड़ी प्रखंड के लामडा गांव निवासी लंगड़ा पूर्ती अपने दो दोस्तों के साथ आनंदपुर से अपनी गांव जा रहा था. इस दौरान गोइलकेरा थाना के दलकी चौक के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में गिर गयी जिससे लंगड़ा पूर्ती की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद गोइलकेरा पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए गोइलकेरा अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की स्थिति को देखकर दोनों को रेफर कर दिया गया.
अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी मोटरसाइकिल, एक की मौत, दो घायल
