गढ़वा। जिले के श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के जंगीपुर के स्टेशन रोड पर स्थानीय निवासी दसू मेहता की हत्या गला काटकर कर दी गयी है. घटना अहले सुबह साढ़े 4 बजे की है. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.
घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि दसू मेहता चाय पीकर टहलने स्टेशन की ओर जा रहे थे. तभी अचानक एक बाईक पर तीन लोग सवार होकर आये और चाकू से उनका गला काट दिया. साथ ही शरीर के कई जगहों पर भी चोट के निशान हैं.
लोगों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद बाईक तेजी से बाजार की ओर निकल गयी. उधर घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे है. थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.