पटमदा। बुधवार शाम करीब 6.30 बजे बोड़ाम-माधवपुर मुख्य सड़क पर मुदिडीह के पास दो बाइक की टक्कर हो गयी. इस घटना में बंगाल के मानबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़माशोल निवासी 32 वर्षीय शांतिराम महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि 4 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है, जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बाइक पर 2 युवक स्वर थे, जबकि दूसरी बाइक पर 3 लोग थे।. दोनों बाइक की गति तेज होने की वजह से दुर्घटना हुई है. घटनास्थल पर काफी खून बिखरा हुआ था और लोगों की भारी भीड़ जुटी थी. बोड़ाम थाना प्रभारी शंकर लकड़ा सूचना मिलते हैंघटनास्थल पर पहुंचे और घायलों के इलाज व्यवस्था करायी. स्थानीय लोगों के अनुसार एक बाइक पर सवार तीन लोग बंगाल निवासी जबकि दूसरी बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति नीमडीह थाना क्षेत्र के बताये जा रहे हैं.
थाना प्रभारी शंकर लकड़ा ने बताया कि मुदिडीह में सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ वे घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया है. पूर्व पार्षद स्वपन कुमार महतो तथा बोड़ाम बाजार निवासी पुतुल प्रमाणिक ने बताया कि मृत युवक बंगाल के कुड़माशोल गांव का रहनेवाला था और अपने दोस्त की बहन की ससुराल, बोड़ाम के मुचिडीह गांव गया था. जानकारी के मुताबिक मृतक शांतिराम का दोस्त जितिया पूजा के मौके पर बहन को डाला देने के लिए आया था और शाम को एक ही बाइक पर तीन लोग घर लौट रहे थे इस घटना से गांव में मातम छा गया है.