एसडीएम ने किया आर्या पैथोलॉजी को सील

कोडरमा। एसडीएम मनीष कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल ने समाहरणालय के सामने सुंदर नगर स्थित आर्या पैथोलॉजी का औचक निरीक्षण कर सील कर दिया. इस दौरान एसडीएम को पैथोलॉजी में कुछ गड़बड़ी मिली, जिसके उपरांत उक्त सेंटर को सील कर दिया गया. बताया जाता है कि उक्त पैथोलॉजी का लाइसेंस नहीं होने समेत अन्य कारणों से उक्त कार्रवाई की गयी है. केंद का संचालन ओमप्रकाश कर रहा था. वहीं मौक़े पर डीएस डॉ. मनोज कुमार और एसडीएम कार्यालय के कई कर्मी मौजूद थे. बहरहाल उक्त कार्यवाही गुप्त सूचना के आधार पर की गई. सूचना है कि ज़िले के झुमरीतिलैया, डोमचांच सहित अन्य जगहों पर दर्जनों पैथोलॉजी लैब अभी भी अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *