लोहरदगा। हाजी शकील अहमद के आवास में एक बैठक हाजी शकील अहमद की अध्यक्षता में उनके आवास में हुआ जिसमें अभी वर्तमान में हाई, स्कूल प्लस टू स्कूल के लिए सभी प्रखंडों से विभाग द्वारा मांगी गई शिक्षकों को कार्यरत बल की इसी मुद्दे को लेकर कौमी तंज़ीम के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी शकील अहमद ने मांग की है कि जिले में उर्दू पढ़ने वालों की संख्या अच्छी खासी है यहां सात प्रखंड है सभी स्कूलो से स्वीकृत बल भेजने के लिए संबंधित अधिकारियों से मिल कर आग्रह किया जाए ,
इस मुद्दे पर शिक्षा मंत्री,वित्त मंत्री से भी मिलकर इस बाबत मांग की जाए साथ उर्दू शिक्षकों को प्राइमरी व मिडिल ,स्कूल में जहां शिक्षक नही है उसमें उर्दू शिक्षकों को दिया जाए ताकि उर्दू पड़ने वाले बच्चों का पढ़ाई बाधित नहीं होना चाहये।
बैठक में हाजी शकील अहमद,गुलाम जीलानी,सादिक अंसारी,कामरुजमा कुरैशी,एनामुल हक,अरशद रूहानी,तौहीद आलम,हाजी मंसूर,सहादत हुसैन,मो असलम, आदि मौजूद थे।
उर्दू शिक्षकों की पोस्ट भेजने का हो प्रबंध हाजी शकील।
