सेन्हा/लोहरदगा। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत निर्धारित समय के अनुसार पूरे सेन्हा प्रखंड क्षेत्र में आयोजित हुआ शिविर वितरण किया गया एल्बेंडाजोल की दवा सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित संचालित समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र सहित प्रखंड क्षेत्र के पंचायत वार सभी आंगनबाड़ी केन्द्र में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत बचाव को लेकर शिविर का आयोजन स्वस्थ्य विभाग के निर्देश पर आयोजित किया गया। शिविर आयोजित एवं फाइलेरिया जगरुक्ता कार्यक्रम पूर्व से सुनिश्चित किया गया था। जो 16 सितंबर से 30 सितंबर तक संचालित किया जाएगा। फाइलेरिया रोग से बचाव हेतु फाइलेरिया रोधी दवा एल्बेंडाजोल कृमि नाशक दवा ग्रामीणों के बीच निःशुल्क वितरण किया गया। इससे पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार चोपड़ा और प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर दिव्या निशि ने एल्बेंडाजोल का दवा खा कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री चोपड़ा ने कहा कि झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक फाईलेरिया मुक्त अभियान कार्यक्रम आयोजन को लेकर पूर्व में दिशा निर्देश सभी आंगनबाड़ी केंद्र सेविकाओं एवं स्वस्थ्य कर्मियों को दिया गया था। जो फाईलेरिया बचाव कार्य में सभी के सहयोग से योजना सार्थक हो सके। और ज्यादा कर ग्रामीण जनता इस योजना का लाभ उठाते हुए जागरूक हो सके तथा फाइलेरिया मुक्त भारत बनाने में सभी का सहयोग प्राप्त हो। चिकित्सा प्रभारी दिव्या निशि ने बताया कि किसी बीमारी को छोटा नही समझना चाहिए बताते हुए उन्होंने कहा फाईलेरिया के कारण ही आदमी का पैर हाथी पैर जैसा हो जाता है। इसलिये कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल का सेवन कर अपने पैर को हाथी पैर बनने से बचाने पर प्रकाश डालते हुए आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को घर घर जा कर पोषक क्षेत्र के लोगो को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने एवं प्रेरित करने का निर्देश दिया गया।
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत आयोजित हुआ शिविर वितरण किया गया एल्बेंडाजोल की दवा
