रांची। अवैध खनन एवं टेंडर मैनेज करने से संबंधित मनी लांड्रिंग के मामले में आरोपी विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश सहित तीन के खिलाफ ईडी की कोर्ट में शुक्रवार को आरोप पत्र दायर किया गया. ईडी ने पंकज मिश्रा के खिलाफ करीब 3000 से अधिक पन्नों का साक्ष्य जुटाया है. साहिबगंज में अवैध खनन का मास्टरमाइंड पंकज मिश्रा को बताया जा रहा है, उसके संरक्षण में साहिबगंज में अवैध खनन का खेल चल रहा है. बताया गया है कि राजनेता एवं ब्यूरोक्रेट के संरक्षण में यह अवैध खनन का व्यापार चल रहा है.
बता दें कि अवैध माइनिंग के जरिए लगभग 100 करोड़ रुपये की अनुमानित मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किये गये पंकज मिश्रा को ईडी ने पूछताछ के लिए पहले छह दिन और उसके बाद आठ दिन के लिए रिमांड पर लिया था, लेकिन इसी बीच तबीयत खराब होने के चलते उसे रिम्स में दाखिल कराया गया था.