चक्रधरपुर। रेलनगरी चक्रधरपुर की ईस्ट कॉलोनी में जनता की जागरूकता के कारण रेलवे क्वार्टर से चोरी हुई दोनों स्कूटी को आरपीएफ ने बरामद कर लिया. आरपीएफ ने चोरी गई दोनों स्कूटी के साथ दो चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जनता की जागरूकता के कारण महज 12 घंटे में रेलवे कॉलोनी से स्कूटी चुराने वाले चोर तक पहुंचने में पुलिस को सफलता हासिल हुई. आरपीएफ ने दोनों चोर को चक्रधरपुर आरपीएफ पोस्ट में रखकर पूछताछ कर रही है. बाद में मामले की सूचना मिलने पर चक्रधरपुर पुलिस भी आरपीएफ थाना पहुंची और दोनों चोर को पूछताछ के लिए चक्रधरपुर थाना ले गयी.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि रेलवे ईस्ट कॉलोनी के दो अलग-अलग क्वार्टर से दो युवक ने दो स्कूटी चोरी की थी. बाद में दोनों स्कूटी को एक झोपड़ी में ले जाकर रख दिया था. जिस झोपड़ी में स्कूटी को चोरों ने रखा था, उस झोपड़ी के मालिक को इसकी जानकारी नहीं थी. हालांकि, झोपड़ी मालिक महिला को रेलवे क्वार्टर से स्कूटी चोरी होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद महिला ने इस बात की जानकारी सूचना पूर्व वार्ड पार्षद सोमनाथ रजक को दी. बाद में बात पार्षद ने इसकी जानकारी आरपीएफ को दे दी. बाद में आरपीएफ ने झोपड़ी से दोनों स्कूटी बरामद कर दोनों चोर को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के द्वारा अब तक पकड़े गए चोर की जानकारी सार्वजानिक नहीं की गई है. दोनों चोर से चक्रधरपुर थाना में पुलिस पूछताछ कर रही है. जानकार सूत्र के अनुसार दोनों चोर नाबालिग हैं और रांची के रहनेवाले हैं.