पलामू। जिले के चैनपुर प्रखंड की प्रमुख गायत्री देवी के पति ध्रुव साव को पुलिस ने गांजा बेचते चैनपुर ब्लॉक के समीप उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर पनेरी बांध से रंजीत जायसवाल को भी 4 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. रंजीत हुसैनाबाद का रहने वाला है, लेकिन पनेरी बांध में किराए के मकान में रहता है. इसी तरह महुगावा में की गई छापामारी में विक्रम चौरसिया को 2 केजी गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. ध्रुव साव के पास से 13 केजी गांजा बरामद किया गया है. कुल 19 केजी गांजा तीनों के पास से बरामद हुआ है. गुरुवार की रात यह कार्रवाई की गई.
प्रमुख पति पूर्व में भी जा चुका है जेल
गायत्री देवी चैनपुर प्रखंड के बूढ़ीवीर से पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुई हैं. ध्रुव पूर्व में भी गांजा बेचने के आरोप में जेल जा चुका है. प्रखंड के बड़े जनप्रतिनिधि के पति के गांजा बेचते धराने पर इस मामले की चर्चा पूरे इलाके में है. हर कोई यह कहने से गुरेज नहीं कर रहा है कि प्रमुख जैसे प्रतिष्ठित पद पर निर्वाचित होने के बाद उनके पति के गैरकानूनी धंधे में कोई बदलाव नहीं आया.