रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टीपीसी के एरिया कमांडर समेत 5 गिरफ्तार

रांची। हजारीबाग, चतरा और रांची के बॉर्डर इलाके में आतंक का पर्याय रहे. उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के एरिया कमांडर दिनेश जी को पुलिस ने दबोच लिया है. रांची के एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने बुढ़मू इलाके से दबोचा है. छापेमारी के दौरान हजारीबाग जिले की पुलिस भी शामिल थी. सूचना के अनुसार दिनेश जी के साथ उसके तीन अन्य साथी भी पकड़े गए है. पूरे मामले को लेकर पुलिस आज खुलासा करेगी.

गौरतलब है कि दिनेश उर्फ रवि, हाल के दिनों में रांची के बुढ़मू, खलारी, चतरा के पिपरवार और हजारीबाग जिले के केरेडारी और सीमाना इलाके में सक्रिय था. इलाके में लगातार लेवी वसूली के लिए कोयला व्यवसायियों और ठेकेदारों को धमकी दे रहा था. इसके पीछे रांची के अलावा चतरा और हजारीबाग जिले की पुलिस भी लगी थी.

लेवी नहीं देने पर फूंक दिया था पोकलेन

बीते चार फरवरी को दिनेश के दस्ते ने बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित साड़म गांव में लेवी नहीं देने पर तालाब निर्माण में लगे हाइवा और पोकलेन को फूंक दिया था. इसके अलावा रांची जिले के बुढ़मू, चतरा जिले के पिपरवार और हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में इसका दस्ता सक्रिय है.

एक सप्ताह पहले पकड़े गए थे दस्ते के सदस्य

करीब एक सप्ताह पहले एरिया कमांडर दिनेश जी उर्फ रवि के दस्ता के चार सदस्य हजारीबाग के केरेडारी इलाके से हथियारों के साथ दबोचे गए थे. इनमें केरेडारी के बुंडू गांव निवासी ललित करमाली के पुत्र संजय कुमार करमाली, किशोर करमाली के पुत्र पंकज कुमार करमाली, टोटुवा तुरी के पुत्र सूरज कुमार तुरी, वही जिला चतरा, थाना पिपरवार के गांव तरवा अगर टोला के महेंद्र दास के पुत्र प्रभात कुमार राम शामिल थे. सभी को पुलिस ने जेल भेजा था.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *