18 सितबंर को दिल्ली में आप पार्टी का राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन

गिरिडीह। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि 18 सितंबर को दिल्ली में आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित करने जा रही है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इसकी अध्यक्षता करेंगे. इस सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के देशभर में चुने गए जनप्रतिनिधि जैसे सांसद, विधायक, मेयर व डिप्टी मेयर, पार्षद, जिला परिषद् सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, प्रखंड प्रमुख शामिल होंगे. झारखंड प्रदेश से भी जनप्रतिनिधि पार्टी के प्रदेश संयोजक डीएन सिंह के नेतृत्व में दिल्ली रवाना होंगे. प्रदेश प्रवक्ता 16 सितंबर को दिल्ली रवाना हुए. झारखंड के जनप्रतिनिधियों में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश सचिव, कार्यकारी सचिव, प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी शामिल हैं. राष्ट्रीय सम्मेलन में सांगठनिक मजबूती के साथ-साथ बीजेपी की ऑपरेशन लोटस अभियान के खिलाफ चर्चा की जाएगी. अरविंद केजरीवाल कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *