जमशेदपुर। उत्पाद विभाग की टीम ने सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के मानगो बस स्टैंड गोल चक्कर के पास से एक टेंपो पर ले जाई जा रही 350 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की है. इस मामले में उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने टेंपो के ड्राइवर और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
उत्पाद विभाग की टीम ने तीनों को जेल भेज दिया है. अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर की सूचना थी कि मानगो बस स्टैंड से एक टेंपो अवैध शराब लेकर गुजरने वाला है. उत्पाद विभाग के अधिकारी पहले से वहां मुस्तैद थे और जैसे ही टेंपो आया उसे रोक लिया गया.