आदित्यपुर। आदित्यपुर पुलिस ने शुक्रवार को रात्रि गश्ती के दौरान 15 हजार रुपये मूल्य के 23 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन सप्लायर को पकड़ा. तीनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. पकड़े गए सप्लायर में गोलमुरी का रंजीत सिंह, रायडीह आदित्यपुर का महेश राम और मुस्लिम बस्ती का इसराइल अली शामिल है.
ब्राउनशुगर के विरुद्ध आदित्यपुर पुलिस एक्शन मोड में थाना प्रभारी
थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि ब्राउनशुगर के विरुद्ध आदित्यपुर पुलिस एक्शन मोड में है और किसी भी प्रकार की सूचना पर छापेमारी कर आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा जा रहा है. इस अभियान में थाना प्रभारी के साथ पुलिस अधिकारी मकसूद अहमद एवं सशस्त्र बल के पुलिस शामिल थे.