दुर्गा पूजा को लेकर हुई बैठक, एसडीओ ने कहा -आपत्तिजनक गाना और डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

चक्रधरपुर। पोड़ाहाट एसडीओ ललन कुमार ने अनुमंडल कार्यालय में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अधिकारियों के संग एक बैठक का आयोजन किया. इस दौरान ललन कुमार ने कहा कि असत्य पर सत्य का विजय का प्रतीक दुर्गा पूजा में आपत्तिजनक गाना और डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल में सीसीटीवी , अग्निशमन यंत्र लगाना अनिवार्य है. पंडाल में प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग होनी चहिए. ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ ना लगे. साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अगर किसी प्रकार की कोई टिप्पणी या अफवाह फैलती है, तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें. पूजा पंडाल में भीड़ ना लगे. इसके लिए सभी पूजा कमेटी अपने-अपने स्तर से वॉलिंटियर्स तैयार करके रखें. इसी के साथ दुर्गा पूजा विसर्जन विजयदशमी पर डीजे का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. अगर किसी भी पूजा समिति द्वारा बजाया जाएगा तो संबंधित पूजा कमेटी और डीजे मालिक पर कार्रवाई की जाएगी. सभी लाइसेंसधारी पूजा पंडाल के कमेटी वाले अपनी-अपनी पंडाल की लाइसेंस थाना में जमा कर नए लाइसेंस प्राप्त करें. इस मौके पर थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि इन सभी बिंदुओं पर पुलिस की निगरानी रहेगी. पूजा के दौरान सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ाई जाएगी. हर चौक-चौराहे और पूजा पंडालों में दंडाधिकारी सहित पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. अगर किसी जगह पर किसी प्रकार की घटना घटती है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. ताकि पूरी तरीके से अपराध पर लगाम लगाया जा सके. इस बैठक में पूजा समिति और केंद्र दुर्गा पूजा समिति के सदस्य ने खराब पड़े स्ट्रीट लाइट, झूले,बिजली के तार और विभिन्न जगह पर खराब सड़क की मरम्मत की मांग की. इस सभी समस्या के संबंधित में विभाग को आदेश दे दिया गया हैं.

आयोजित बैठक में शामिल लोग

बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, सीओ बाल किशोर महतो, बिजली विभाग के जेई ,केंद्र दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक अशोक षाड़ंगी, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण देव साह, शेष नारायण लाल, संजय पासवान रामप्रताप बर्मन, प्रवीर प्रमाणिक, अनुप दुबे, दया पाणी, विवेक कुमार, चिंटू शर्मा सहित विभिन्न दुर्गा पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *