कोडरमा। भाकपा जिला परिषद कोडरमा का 7वां दो दिवसीय जिला सम्मेलन साहू धर्मशाला झुमरी तिलैया में शुक्रवार को संपन्न हुआ. इस सम्मेलन में प्रकाश रजक को लगातार दूसरी बार निर्विरोध पार्टी का जिला सचिव चुना गया. जिला मंत्री प्रकाश रजक के द्वारा राजनीतिक प्रतिवेदन एवं सांगठनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिस प्रतिवेदन पर लगभग 25 साथियों ने बहस में भाग लिया एवं पार्टी विकास के लिए सुझाव दिया. दोनों प्रतिवेदन आंशिक संशोधनों के साथ पारित किया गया. 41 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया जिसमें जिला मंत्री प्रकाश रजक को दूसरी बार जिला मंत्री बनाया गया. 23, 24 एवं 25 सितंबर को हजारीबाग में होने वाला राज्य सम्मेलन के लिए 18 प्रतिनिधियों को चुना गया. राज्य सम्मेलन में महादेव राम, प्रकाश रजक, महेश प्रसाद सिंह, सोनिया देवी, बसमतिया देवी, बलवा देवी, उमा देवी, सिकंदर कुमार, किशोर चौधरी, अर्जुन यादव शामिल होंगे. सम्मेलन में पार्टी की मजबूती, आगामी 3 साल में सभी पंचायतों में संगठन खड़ा करने, बिजली, पानी, भ्रष्टाचार, पुलिस जुल्म के खिलाफ संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया। आगामी विधानसभा चुनाव में कोडरमा एवं बरकट्ठा में परचम लहराने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन में सम्मेलन में 130 प्रतिनिधि ने भाग लिया जिसमें द्वारिका प्रसाद, डोमी राणा, धनेश्वर शर्मा जिनका उम्र 80 से 85 वर्ष है. इस उम्र में भी पार्टी के सम्मेलन में भाग लिया इसलिए सम्मेलन के पर्यवेक्षक एवं राष्ट्रीय परिषद के साथी कॉमरेड केडी सिंह ने माला पहनाकर सम्मानित किया. साथ ही सबसे कम उम्र के बजरंगी दास, सुजीत दास जो छात्र हैं उन्हें महेंद्र पाठक, सीपीआई के सहायक राज्य सचिव ने माला पहनाकर सम्मानित किया. सम्मेलन में भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं जिप सदस्य महादेव राम, सीपीआई जिला मंत्री प्रकाश रजक, अंचल मंत्री सच्चिदानंद पांडे, अंचल मंत्री रामेश्वर यादव उर्फ भीखन यादव, अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार रजक, सचिव कयूम उद्दीन, राष्ट्रीय परिषद सदस्य महेंद्र पाठक, सीपीआई राज्य कार्यकारिणी सदस्य पीके पांडे, महिला नेत्री सोनिया देवी, अंचल मंत्री अर्जुन यादव, अंचल मंत्री धनंजय यादव, पूर्व उप प्रमुख वीरेंद्र यादव, महिला नेत्री सोनिया देवी, पुरुषोत्तम यादव, सुखदेव पांडे ने संबोधित किया. सम्मेलन मे दशरथ पासवान, कैलाश रजक, ब्रह्मदेव दास, समिम खान, किसोर चौधरी, माथुर रजक, हिरामन रजक, कुलेश्वर पंडित, कामेश्वर पंडित, रामेश्वर चौधरी, अर्जुन दास, सिकंदर कुमार, राजेन्द्र प्रसाद यादव, सुजित, फिरोज खान, असगर अंसारी, बबलू दास, बसमतिया देवी, रेखा देवी, रुकमनी देवी, उमा देवी, कलावती देबी, फरजाना खातुन आदि मौजूद थीं.
भाकपा जिला सम्मेलन संपन्न, दूसरी बार प्रकाश रजक चुने गए जिला सचिव
