पद्मभूषण कड़िया मुंडा 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति से नाखुश , कहा-अनपढ़ आदिवासियों का वोट बटोरने के लिए बन रहा कानून

खूंटी। झारखंड में स्थानीय नीति पर तमाम अटकलों को हेमंत सरकार ने विराम देते हुए 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति बनाने, एसटी-एससी और ओबीसी के आरक्षण बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस फैसले पर भले ही सत्ताधारी नेताओं में जश्न का माहौल हो लेकिन राजनीति के जानकार इसे महज एक सियासी एजेंडा बता रहे हैं. इसको लेकर बेबाकी से अपनी राय देते हुए प्रदेश के कद्दावर नेता पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने इसे हेमंत सरकार द्वारा आदिवासियों को छलने वाला फैसला करार दिया है.

भाजपा के कद्दावर नेता सह पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने इसे मात्र एक राजनीतिक एजेंडा बताया है. उन्होंने कहा कि राज्य में जितनी भी सरकारें बनीं भले ही वह भाजपा ही क्यों ना हो किसी ने भी आदिवासियों के न्याय और विकास पर काम नहीं किया. आगे उन्होंने कहा कि आदिवासी कल भी वहीं थे आज भी वहीं हैं. झारखंड में सिर्फ आदिवासी के नाम पर राजनीति होती रही है. झरखंड गठन के बाद भाजपा और गैर भाजपा सभी सरकारों ने आदिवासी हितों की अनदेखी की है. लेकिन वर्तमान हेमंत सरकार ने जैसे ही 1932 के खतियान को पारित करने का एलान किया. वैसे ही राज्य में ढोल नगाड़ों के साथ स्थानीय लोगों ने रंग अबीर लगाकर सरकार का आभार जताया और जमकर आतिशबाजी की.

पूर्व लोकसभा सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने कहा कि हेमंत सरकार को कहना चाहिए कि 1932 का खतियान लागू करेंगे, कानून बनाए हैं ऐसा नहीं कहना चाहिए. चूंकि कानून बनाने का अधिकार विधानसभा को है. झारखंड के मूलवासी और आदिवासी तो पहले से ही स्थानीय ही हैं. विधानसभा ही इसमें बहस करके संशोधन करेगा और कानून बनाएगा. विधानसभा से पास होने के बाद ही केंद्र सरकार के पास भेजने की प्रक्रिया की जाएगी.

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि लेकिन यहां तो कानून बनने से पहले ही कानून बन गया, इस तरह का प्रचार-प्रसार करके सरकार अपनी वाहवाही लेना चाह रही है. चूंकि राज्य के सभी आदिवासी मतदाता शिक्षित नहीं हैं, कुछ प्रतिशत आदिवासी ही साक्षर हैं. ऐसे में आदिवासी वोट बैंक को अपने कब्जे में लेने की रणनीति के तहत 1932 का खतियान हेमंत सरकार का राजनीतिक एजेंडा बन गया है. चूंकि पढ़े लिखे आदिवासी ना तो पूरी तरह हां कहेंगे और ना ही खुलकर इसका विरोध करेंगे.

पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने हेमंत सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ आदिवासी नेता तो विरोध करेंगे ही उसे विरोध करने के लिए ही रखा गया है. उन्होंने कहा कि अभी सरकार किस रूप में इसे लेगी, कानून बनाएगी, खतियान को आधार बनाएगी या कुछ और प्रावधान जुड़ेंगे, यह सब कानून बनने के बाद ही कहा जा सकता है. झारखंड निर्माण के बाद जितनी भी सरकारें बनीं किसी ने भी आदिवासी हितों का ध्यान नहीं रखा और ना ही उनका विकास किया. आदिवासियों के साथ अब तक ना न्याय हुआ और ना ही अब तक उनका विकास हो पाया है.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *