रांची। कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पिछले 4 दिनों के भीतर रांची एसएसपी ने दो थानेदारों को निलंबित किया है. दो दिनों पहले पुंदाग ओपी प्रभारी अरविंद सिंह को निलंबित किया था. वहीं, शनिवार को एसएसपी ने चान्हो थाना प्रभारी को निलंबित किया है. दोनो थानेदारों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है.
दो दिनों पहले हटिया डीएसपी के रिपोर्ट पर पुंदाग ओपी प्रभारी अरविंद सिंह को एसएसपी ने निलंबित कर विवेक कुमार को पुंदाग का नया थाना प्रभारी बनाया है. अरविंद सिंह पर आरोप था कि वह पीड़ित को एफआईआर दर्ज करने के लिए 6 महीने से दौड़ा रहे थे. परेशान होकर पीड़ित ने रांची सीनियर एसपी को पूरे मामले की जानकारी दी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने हटिया डीएसपी राजा मित्रा को जांच करने का निर्देश दिया, पीड़ित का आरोप सही पाया. इसके बाद पुंदाग ओपी प्रभारी पर कार्रवाई की गई.
सीनियर एसपी ने खलारी डीएसपी के रिपोर्ट पर चान्हो थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे को निलंबित किया है. चान्हो थाना प्रभारी विवेकानंद पर आरोप था कि बालू कारोबारी को थाना बुलाकर मारपीट की थी. पैसे की लेन देन की वजह से यह मारपीट की गई थी. चान्हो के नये थाना प्रभारी रंजय कुमार को बनाया गया है.
एसएसपी किशोर कौशल करीब दो माह पहले पदभार ग्रहण किया है. पदभार ग्रहण करने के बाद सिर्फ शिकायत के आधार पर थानेदारों पर कार्रवाई की है. हालांकि यह माना जा रहा है कि कुछ ही दिनों में बड़े पैमाने पर रांची में थानेदारों के तबादले होंगे. इस ट्रांसफर पोस्टिंग और कार्रवाई से थानेदारों में खलबली मची हुई है.