आदित्यपुर। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मीरुडीह की रहनेवाली 24 वर्षीय महिला अपने पति की दूसरी शादी करने की बात बर्दाश्त नहीं कर पाई. उसने हताशा में आदित्यपुर खरकाई रेलवे ओवर ब्रिज पर से नीचे छलांग लगा दी. उस वक्त नदी किनारे राममड़ैया बस्ती के लोग मौजूद थे. उन्होंने किसी तरह मशक्कत कर महिला की जान बचाई. साथ ही घटना की सूचना आदित्यपुर पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और महिला को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजवाया गया. इस घटना में उसे काफी चोट आई है.
महीनेभर पहले मायके छोड़ गया था पति
जानकारी के मुताबिक महिला का ससुराल उड़ीसा में है. उसका पति करीब महीनेभर पहले उसे मायके छोड़ आया था. उस वक्त से ही वह काफी तनाव में रहने लगी थी. उसी बीच रविवार की सुबह पति ने दूसरी शादी कर लेने की बात कही. इससे महिला निराश और हताश हो गई. उसके बाद उसने रेलेव ब्रिज से कूदकर जान देने की कोशिश की. घटना के बाद महिला के परिजनों ने आदित्यपुर थाना पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.