रांची। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा कार्य के साथ मनाया.इसके साथ ही पार्टी की ओर से प्रदेश के अलग-अलग जगहों,जिलों,मंडलों में विभिन्न सेवा कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा पखवाड़ा के रूप में आगामी 2अक्टूबर गांधी और शास्त्री जयंती तक चलाने के अभियान की भी शुरूआत हुई. इसके साथ ही पखवाड़े के बीच 25 सितंबर को पार्टी के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती भी बूथस्तर तक मनाने का भी पार्टी ने ऐलान किया. प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में 31 स्थानों पर मोदी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चित्र प्रदर्शनी लगाई गई.
प्रदेश कार्यालय में भी आयोजित हुई प्रदर्शनी
भाजपा प्रदेश कार्यालय में चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश एवं प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने किया. इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वस्थ,सुखी यशस्वी एवं दीर्घ जीवन की मंगलकामना की. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज का भारत एक भारत और श्रेष्ठ भारत है. यह बदलाव माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की देन है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने केवल भारत को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को एक नई दिशा दी है.मोदी जी का मूलमंत्र सेवा और सुशासन है और यह सेवा मानवता की सेवा है. गांव , गरीब, किसान दलित,वंचित की सेवा है. उन्होंने कहा कि विश्व समुदाय आज नए भारत और बदलते भारत से परिचित हो रहा जिसके मूल में सबका साथ सबका विकास है,अंत्योदय है.
प्रदेश संगठन महामंत्री ने भी किया संबोधित
प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी मां भारती के सच्चे सपूत हैं जिन्होंने अपना कण कण और क्षण क्षण देश सेवा को समर्पित कर दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत का स्वाभिमान और सम्मान उत्तरोत्तर बढ़ रहा. आज पूरी दुनिया भारत की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है. आज का भारत पूरे विश्व समुदाय के साथ चलते हुए आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है. आज भारत की सांस्कृतिक विरासत महिमामंडित हो रही है. आज
भारत विश्वगुरू बनने की ओर तेजी से कदम बढ़ा चुका है.
कार्यक्रम में रहे मौजूद
चित्र प्रदर्शनी उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू,काजल प्रधान,हेमंत दास,शिवपूजन पाठक,सरोज सिंह,अविनेश कुमार, सुमन कुमार,राजश्री जयंती,अशोक बड़ाइक,चुन्नू मिश्रा,तारिक इमरान,किसलय तिवारी,अनवर हयात,गुरविंदर सेठी, कमाल खान,लक्ष्मीचंद्र दीक्षित ,प्रमोद पांडेय आदि उपस्थित थे.