गिरिडीह। शनिवार को हजारीबाग के पास हुए बस हादसे में मारे गए गिरिडीह के सिख समुदाय के आठ जत्थेदारों के शवों का अंतिम संस्कार रविवार को शहर के मारवाड़ी मुक्तिधाम में सिखों के विधि विधान के साथ कर दिया गया. एक साथ आठ लोगों की मौत का गम शहर के प्रत्येक लोगों के चेहरे पर नजर आया. विधि विधान के बीच गिरिडीह गुरुद्वारा के सेवादार हरमिंदर सिंह समेत आठ शवों का अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने आठों शव के दाह संस्कार में महत्पूर्ण भूमिका निभाई तो महामारी में शव जलाने वाले युवा रॉकी भी सक्रिय रूप से शव के दाह संस्कार में योगदान देते दिखे. इस दौरान पूर्व सांसद रविंद्र राय, पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी के साथ नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी, गिरिडीह के उद्योगपति गुणवंत सिंह सलूजा, अमरजीत सिंह सलूजा, तरनजीत सिंह सलूजा, सतविंदर सिंह सलूजा, जोरावर सिंह सलूजा, प्रदीप अग्रवाल, ऋषि सलूजा, भाजपा नेता मुकेश जालान, प्रकाश दास, सुभाष सिन्हा, रंजन सिन्हा, प्रमोद कुमार, विकाश खेतान, दिनेश खेतान, उज्जवल सिन्हा समेट शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दिया.
बस हादसे में जान गंवाने वाले सभी मृतकों का हुआ अंतिम संस्कार
