रांची। महाराष्ट्र एटीएस की एक टीम ने पालघर जिले के नालासोपारा थाना क्षेत्र स्थित एक चॉल पर छापा मारकर प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के क्षेत्रीय समिति सदस्य कारू हुलास यादव (45) को गिरफ्तार किया है. झारखंड पुलिस के 15 लाख के इनामी कारू यादव इलाज के लिए झारखंड से महाराष्ट्र आया था.इनामी नक्सली को हिरासत में लिए जाने की सूचना झारखंड पुलिस को दे दी गई है. हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र निवासी कारू हुलास यादव को महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार किया है. कालू यादव को महाराष्ट्र एटीएस की टीम ने रविवार को झारखंड पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया है. वह भाकपा माओवादी संगठन में रीजनल कमेटी का सदस्य है. महाराष्ट्र एटीएस की टीम उससे पूछताछ कर रही है.
चतरा और हजारीबाग में सक्रिय था दस्ता
कारू हुलास यादव मूलरुप से हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र का रहने वाला था. कारू यादव का दस्ता चतरा और हजारीबाग के सीमांत इलाके में काफी सक्रिय रहा है. सीमांत इलाके में दुर्दांत माओवादियों के मारे जाने और पकड़े जाने के बाद एकलौता हार्डकोर रह गया था. जो लेवी वसूलने के साथ-साथ पोस्टर चिपका कर लोगों के बीच दहशत फैला रहा था. कारू हुलास यादव हाल के दिनों में संगठन को भी मजबूत करने की कोशिश कर रहा था.