कोडरमा। जिले के तिलैया थाना अंतर्गत चोरी के मामले में 6 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी है. मामले को लेकर तिलैया थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर ने रविवार को उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विभिन्न जगहों पर की गई चोरी के सामानों की बरामदगी की गयी है तथा अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त सामानों में एक जेट पंप, पांच बोरा पुट्टी, एक इनवर्टर, एक मोबाइल, एक काले कलर की पल्सर मोटरसाइकिल शामिल हैं. गिरफ्तार अभियुक्त सूरज साव (पिता स्व. शिवकुमार, तिलैया बस्ती जिला कोडरमा), रोहित कुमार (20 वर्ष पिता अर्जुन तुरी तिलैया बस्ती), राहुल कुमार (22 वर्ष, पिता स्व.संतोष बर्णवाल बजरंग नगर) तथा तीन नाबालिग बच्चे शामिल हैं.
चोरी के कई मामलों के उद्भेदन में 6 गिरफ्तार
