पीएम मोदी के जन्मदिन पर विधायक और केंद्रीय मंत्री ने किया एक ही कार्यक्रम का दो बार उद्घाटन

खूंटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन नगर पंचायत भवन के सभागार में किया गया था, जहां एक बीजेपी के दो रंग देखने को मिला. रक्तदान शिविर में विधायक और केंद्रीय मंत्री अलग-अलग पहुंचे और अलग-अलग फीता काटकर उद्घाटन किया गया.

कार्यक्रम स्थल पर सबसे पहले बीजेपी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा अपने समर्थकों के साथ समारोह पहुंचे और फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया. विधायक के जाने के एक एक घंटे बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और उन्होंने भी दोबारा फीता काटकर उद्घाटन किया. बीजेपी का जब भी कोई कार्यक्रम होता है तो दोनों दिग्गज नेता एक साथ मंच पर कम ही दिखते हैं. जब कहीं एक मंच पर दिख जाए तो कार्यकर्ता आपस में कहते है ‘अरे हिने का कराथिन तोंय तो सांसद मंत्री कर आदमी हेकहीन’. दूसरा कहता है ‘तोंय तो विधायक कर हेकहीन’. इस तरह से स्थानीय भाषा में एक दूसरे से बातचीत करते हैं.

बता दें कि लंबे समय से खूंटी बीजेपी में गुटबाजी है. यही वजह है कि जब कभी विधायक सांसद का संयुक्त कार्यक्रम होता है तो बीजेपी विधायक सांसद से दूरी बनाकर कार्यकर्ताओं से रु-ब-रु होते हैं. इसी आधार पर जिले में भाजपा के कार्यकर्त्ता भी दो गुट में बंटे हुए हैं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देशव्यापी रक्तदान अभियान की शुरुआत की गई है.

खूंटी बीजेपी की ओर से आयोजित सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जो पूरे देश में चल रहा है. देश में रक्तदान शिविर एक इतिहास बनने जा रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *